
जुबिन नौटियाल बॉलीवुड में गायकी की छेत्र में बहुत मशहूर गायक है l मूल रूप से उत्तराखंड के जौनसार छेत्र के रहने वाले जुबिन नौटियाल कई फिल्मों में गा चुके हैं लेकिन अभी जौनसार के लोक गायक खज़ानदत्त शर्मा का लिखा हुआ चिट्ठी पत्री गीत हिंदी में गाकर धूम मचा दी है l अब तक 1 करोड़ से भी व्यूज इस गीत को मिल चुके हैं और यूटूब पर ट्रेंड कर रहा है l इससे पहले वे नरेन्द्र सिंह नेगी का ता छुमा गीत को नए कलेवर में पेश किया था l
-
डॉक्टर माधुरी बर्थवाल अंतररास्ट्रीय दिवस पर राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित
-
प्रवासियों के लिए नरेन्द्र सिंह नेगी किशन महिपाल एवं ख़ुशी जोशी ने गाया गीत बडुली
0