
उत्तराखंड के युवा लोक गायक, छायाकार एवं निर्देशक किशन महिपाल का हाल ही में चांदनी एंटरप्राइज के बैनर तले रिलीज़ विडियो गीत फ्योंली चुनरी को यूटूब पर जबरदस्त रेस्पोंस मिला है और इसको अभी तक लाख से भी उपर व्यू मिल चुके हैं l
अब जल्द ही किशन महिपाल का एक और गीत “पिंडर का छाला पाणी न जा…””बोल्यूँ माण मेरु… पिंडर का छाला पाणी न जा.. “पिंडर का छाला” टाइटल से यूटूब पर रिलीज़ होने वाला है l किशन महिपाल उत्तराखंड सिनेमा एवं संगीत जगत में आज के दौर के सबसे कामयाब कलाकार में सुमार होते हैं l गायक, संगीतकार, एडिटर, छायाकार एवं निर्देशक इत्यादि गुणों से सम्पन महिपाल आज उत्तराखंडी दर्शकों में खासे लोकप्रिय हैं l
-
गढ़वाली फीचर फिल्म “कन्यादान” की शूटिंग शुरू l फिल्म में हैं ये दिग्गज कलाकार
-
“चल मेरी गैल्या” लोकगायक जितेन्द्र पँवार द्वारा गाया गीत रिलीज़
0