
सरकार ने उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के गैर सरकारी सदस्यों के बोर्ड को भंग कर दिया है। परिषद के उपाध्यक्ष प्रसिद्ध फिल्म व टीवी अभिनेता हेमंत पांडे और जयश्रीकृष्ण नौटियाल समेत सभी 19 सदस्यों को पदमुक्त करने के संबंध में शासनादेश भी जारी कर दिया गया है। सदस्यों में लोकगायक हीरा सिंह राणा, मीना राणा, फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला भी शामिल थे।
फिल्म विकास परिषद के गैर सरकारी बोर्ड का गठन पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 24 अगस्त 2016 को हुआ था। तब फिल्म अभिनेता हेमंत पांडे को इसके उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई, जबकि सदस्यों में हीरा सिंह राणा, मीना राणा, उर्वशी रौतेला, कांता प्रसाद, माधवानंद भट्ट, शिव पैन्यूली, विक्की योगी, जयप्रकाश पंवार, चंद्र दत्त तिवारी, एसपीएस नेगी, कुंवर राम सिंह नेगी, सुदर्शन शाह, बाबूराम शर्मा, महेश प्रकाश, सतीश शर्मा, मनोज पांगती व संगीता ध्यानी को शामिल किया।
फिल्म विकास परिषद के उपाध्यक्ष नौटियाल से संभाला पदभार
प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद मौजूदा भाजपा सरकार ने पिछले साल के आखिर में परिषद में एक और उपाध्यक्ष जयश्रीकृष्ण नौटियाल को नियुक्त किया। अब राज्य सरकार ने परिषद के गैर सरकारी बोर्ड को भंग कर दिया है। हालांकि, परिषद का कार्यकारी मंडल कार्य करता रहेगा, ताकि कार्य सुचारू रूप से चलते रहें।
-
बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग नई टिहरी में
-
उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद को एक भी रुपया इस दौरान नहीं मिला
0